Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

यूपी के Kannauj में इस घटना से फैली दहशत,जाने पूरा मामला….

यूपी के Kannauj में इस घटना से फैली दहशत,जाने पूरा मामला....

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के कन्नौज (Kannauj ) जिले के एक गांव में पाइपलाइन डाल रहे तीन मजदूरों ने एक नवालिग़ किशोरी को बंधक बनाकर पंचायत घर के अन्दर सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीडिता को आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए जब पीड़िता को होश आया तो उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनो ने पीडिता को लेकर कोतवाली पहुंचे। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूपी के Kannauj में इस घटना से फैली दहशत,जाने पूरा मामला....

Kannauj में इस घटना से फैली दहशत

आपको बताते चलें कि कन्नौज (Kannauj ) सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान पाइप लाइन बिछा रहे कानपुर के थाना ककवन के ग्राम ओरन ताहपुर निवासी रोहित प्रजापति, हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र निवासी चंद्र प्रकाश सहित काम कर रहे एक अन्य मजदूर जो कि गांव के ही पंचायत भवन में ही रूककर कार्य कर रहे हैं। देर शाम को रोहित, चंद्रप्रकाश अपने साथी के साथ नशे में एक नावालिग़ 14 वर्षीय किशोरी को पंचायत भवन में जबरदस्ती उठा ले गए ।

यूपी के Kannauj में इस घटना से फैली दहशत,जाने पूरा मामला....

और फिर तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीडिता के चीखने और चिल्लाने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।जिससे पीडिता बेहोश हो गयी, बेहोशी की हालत में छोड़कर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये जब पीडिता को होश आया तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। पीडिता की बात सुनकर परिजन पुलिस से शिकायत करने पहुंचे जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

इस मामले को लेकर कन्नौज (Kannauj ) पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना कोतवाली कन्नौज (Kannauj ) अंतर्गत ग्राम रामपुर मुंडेरी में एक सूचना प्राप्त हुई कि 10 मार्च को एक नवालिग़ लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है जिसमे तत्काल थाना पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत किया, तीनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *