Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

यूपी के baghpat में इस घटना से ग्रामीणो में फैली दहशत, मच गया हडकंप……

यूपी के baghpat में इस घटना से ग्रामीणो में फैली दहशत, मच गया हडकंप......

बागपत (baghpat ) (हैदर मलिक ): खबर यूपी के बागपत (baghpat ) से है, जहां बागपत के जंगलो में गेहूं के खेतो में खूंखार तेंदुआ दिखने के बाद ह्ड़कंप मचा हुआ था। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ लिया है। ओर घायल अवस्था में मिले तेंदुए को उपचार के लिए भेज दिया है | दरअसल आपको बता दें कि बागपत (baghpat ) के रमाला थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का मामला है।  

यूपी के baghpat में इस घटना से ग्रामीणो में फैली दहशत, मच गया हडकंप......

baghpat में इस घटना से ग्रामीणो में फैली दहशत

जहां दिल्ली-यमुनौत्री हाइवे के पास खेतो में गेंहू के खेतो में ग्रामीणों को जख्मी अवस्था में तड़पता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची ओर खेतो की घेराबंदी कर तेंदुए काटो की मसक्क्त के बाद रेसक्यू कर लिया। ओर घायल अवस्था में मिले तेंदुए को पकडकर उपचार के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बागपत (baghpat ) के किशनपुर बिराल गांव में बीती रात एक तेंदुआ हाईवे को पार कर रहा था।

यूपी के baghpat में इस घटना से ग्रामीणो में फैली दहशत, मच गया हडकंप......

इसी दौरान एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे तेंदुआ घायल हो गया था। टक्कर मारने के बाद कार चालक से भाग निकला। इस दौरान खेत में जा रहे किसानों को हाईवे पर तेंदुआ पड़ा मिला तो क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची ओर तेंदुए को रेसक्यू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *