Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

यूपी के Bahraich में इस घटना से मचा हडकंप, जाने पूरा मामला

(Bahraich)

बहराइच (रीहान कादरी) : खबर बहराइच (Bahraich) से है, जहां बहराइच (Bahraich) के थाना हुजूरपुर गांव के लौदा माहौली गांव निवासी 30 वर्षीय सूर्यकांत गोस्वामी की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का कहना है कि वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का कार्य करता था।

यूपी के Bahraich में इस घटना से मचा हडकंप, जाने पूरा मामला

Bahraich ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर

जब लौट रहा था तभी खजूवापट्टी गांव के पास बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। आपको बता दे कि आसपास खड़े लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया गया।

यूपी के Bahraich में इस घटना से मचा हडकंप, जाने पूरा मामला

और मृतक सूर्यकांत गोस्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल मृतक के परिजनों को ढाढस बांधने पोस्टमार्टम हाउस बहराइच (Bahraich) से भाजपा पयागपुर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी पहुंचे और परिजनों की ढाढस बंधी साथ ही उन्होंने परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई होने का आश्वासन भी दिया।

https://www.news80hindi.com/jam-was-imposed-in-muzaffarnagar-due-to-this-incident/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *