Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

मुलायम यादव की इस बहू ने नीतीश के बयान पर उठाए ये सवाल…

मुलायम यादव की इस बहू ने नीतीश के बयान पर उठाए ये सवाल...

ब्यूरो रिपोर्टः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गये बयान पर अब बवाल मच गया है. सियासी गलियारों में इसकी चर्चा होनी शुरु हो गई है दरअसल नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गये बयान को अब राजनीतिक का मुद्दा बना लिया गया है, जिसमें तमाम राजनेताओं ने उनके इस बयान की आलोचना भी की है।

मुलायम यादव की इस बहू ने नीतीश के बयान पर उठाए ये सवाल...

इसी बीच  वहीं बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी नीतीश कुमार के इस बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने से उनके संस्कार दिखाई देते हैं. अपर्णा यादव ने उनके इस्तीफे की मांग की.अपर्णा यादव ने कहा, मैं एक महिला होने के नाते इस बयान से बेहद क्रोधित हूं।

मुलायम यादव की इस बहू ने नीतीश के बयान पर उठाए ये सवाल...

इतने बड़े विधायक दल के नेता होने के नाते उनको इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. बड़ी बात है कि विधानसभा जो होती है वो बड़ा ही गौर्वान्वित और प्रतिष्ठित भवन होता है. बिहार से इतनी बड़ी संख्या में आईएस और पीसीएस निकलते हैं, इसका मतलब है लोग बड़े ही पढ़े लिखे हैं बड़े सुलझी मानसिकता के हैं. लेकिन वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना बहुत ही शर्मसार कर देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *