Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए क्या है वजह…

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए क्या है वजह...

ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश की मीरापुर (Mirapur) विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। यहां एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बीच मुख्य मुकाबला हो सकता है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर (Mirapur) सीट पर चुनावी बिगुल बज चुका है। 25 अक्टूबर को नामांकन के बाद 28 अक्टूबर को जांच की गई थी। जांच में 34 में से 22 नामांकन रद्द कर दिए गए। जबकि 12 वैध पाए गए। पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधू सुम्बुल राना को समाजवादी पार्टी ने मीरापुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

 

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

 

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए क्या है वजह...

 

सुम्बुल के साथ उनके पति और पूर्व सांसद कादिर राना के पुत्र शाह मोहम्मद राना ने भी नामांकन किया था। जांच में पति-पत्नी के नामांकन पत्र सही पाए गए। बता दे कि इसके बाद शाह मोहम्मद राना ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब परिवार से उनकी पत्नी ही चुनाव मैदान में डटी है।शाह मोहम्मद राना के उनका नामांकन पत्र वापस लिए जाने के बाद मीरापुर (Mirapur) सीट पर 11 प्रत्याशी ही रह गए हैं।

 

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए क्या है वजह...

 

नामांकन पत्र लेने की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर थी। माना जा रहा है कि शाह मोहम्मद ने अंतिम रूप से पत्नी सम्बुल राना को ही चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इसके चलते वह मैदान से हट गए। मीरापुर (Mirapur) उपचुनाव मैदान में सुम्बुल सहित 11 उम्मीदवार हैं। दरअसल इनमें बसपा के शाहनजर, आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन और एआइएमआइएम के अरशद राना सहित रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल प्रमुख राजनीतिक दलों से हैं।

 

ह भी पढ़ें: badaun में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, पांच घायल, जाने पूरा मामला…

 

Mirapur सीट से इस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, जानिए क्या है वजह...

 

वहीं, बाकी छह प्रत्याशियों में लियाकत, राजबाला राणा, वकार अजहर, गुरुदर्शन सिंह, अमरनाथ पाल और मो. अरसद शामिल है। यह सभी 6 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। अमरनाथ पाल रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के पति हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *