गाजियाबाद(सचिन कश्यप): गाजियाबाद(Ghaziabad) में चोरो के हौसले इतने बुलदं है कि मसूरी थाना इलाके के नाहल गांव में एक साथ ताबड़तोड़ चार चोरियों ने जहां मसूरी थाना क्षेत्र को हिला कर रख दिया। वही चोरों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया, और पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Ghaziabad पुलिस चोरो की तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में उस समय सनसनी फैल गई। जब सलमान साइबर कैफे की दुकान का दो चोरों द्वारा शटर तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप और जरूरी कागजात के अलावा 40 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया । वही कुछ दूरी पर खड़े दो ऑटो से एमप्लीफायर आईपॉड और टायर चोरी करने का मामला भी सामने आया। इसके अलावा एक ई रिक्शा की चार बैटरी भी चोरी की गई।
यानी कि एक ही रात में एक ही गांव में चार बड़ी चोरियों से थाना क्षेत्र दहल गया। चोरों की यह करतूत गांव में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई और पीड़ित द्वारा दो नामजद चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । Iगाजियाबाद (Ghaziabad)पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा करती हुई दिखाई दे रही है। ग्रामवासियो में चोरी की घटना के बाद काफी आक्रोश देखा जा रहा है। और पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाए गए हैं।
क्योंकि गाजियाबाद (Ghaziabad)पुलिस की चेकिंग और गस्त के बावजूद भी जिस तरह चोरी की घटना हुई। उससे पुलिस की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में है।