Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Baghpat पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, इलाके में मच गया हड़कंप…

Baghpat

ब्यूरो रिपोर्टः खबर उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) से है, जहां मोबाइल टावरों से करोड़ों रुपये के आरआरयू कार्ड चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य बसी गांव के जंगल में बागपत पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। बागपत (Baghpat) पुलिस ने दोनों घायल चोरों समेत गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के 25 आरआरयू कार्ड बरामद किए गए।

 

Baghpat पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश

 

वही बागपत (Baghpat) एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि देर रात बसी गांव के जंगल में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के समीप मोबाइल टावर पर चोरी के लिए पहुंचे अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों के साथ स्वाट और खेकड़ा कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जहां पैर में गोली लगने से फैसल उर्फ शानू और अमन निवासी लोनी जिला गाजियाबाद घायल हो गए।

 

Baghpat पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, इलाके में मच गया हड़कंप...

 

उनके पास से बागपत (Baghpat) पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया। आगे कहा कि बागपत (Baghpat) पुलिस टीम ने घेराबंदी करके इकरामुद्दीन उर्फ रामू निवासी गांव पतला, फरमान, साजिद निवासी लोनी, सूरज, शिवम निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद, साकिर निवासी अशोक विहार गाजियाबाद, शाहरुख निवासी पाली बागपत को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढेःJayant Chaudhary ने बीजेपी विधायक के बयान का किया विरोध, कह डाली ये बड़ी बात…

 

Baghpat पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, इलाके में मच गया हड़कंप...

 

यह गिरोह यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में लगे टावरों को निशाना बनाकर चोरी करता था। उनके पास से 25 आरआरयू कार्ड, चोरी में प्रयुक्त अर्टिका कार, कार्ड चोरी करने के औजार समेत अन्य सामान बरामद किया गया। बरामद की गई आरआरयू कार्डों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

 

Baghpat पुलिस के हत्थे चढे ये शातिर बदमाश, इलाके में मच गया हड़कंप...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *