Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

आज योगी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दो पर लग सकती है मुहर…

आज योगी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दो पर लग सकती है मुहर...

ब्यूरो रिपोर्टः 2024 को लोकसभा चुनाव अब काफी करीब है जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टी की तैयारी जोरो शोरो पर है, इसी बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर रहेंगे, जहा योगी कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे, बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, दरअसल सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज यानी गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे।

आज योगी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दो पर लग सकती है मुहर...

11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले योगी कैबिनेट आज अयोध्या में बैठक करेगी. मुख्यमंत्री सुबह लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. वहीं से श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे. मुख्यमंत्री योगी लगभग दोपहर 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे।

सीएम योगी अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक के लिए अयोध्या में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.  योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच हो रही इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है. सीएम योगी ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी।

आज योगी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दो पर लग सकती है मुहर...

वहीं इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. ये भी उम्मीद है कि स्थान और अवसर के महत्व को देखते हुए बैठक के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *