Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

चुनाव में RLD के ये चार मुस्लिम नेता एनड़ीए के लिए मांगेगे वोट…

चुनाव में RLD के ये चार मुस्लिम नेता एनड़ीए के लिए मांगेगे वोट...

ब्यूरो रिपोर्टः सियासत कब किस करवट बैठ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। रालोद (RLD) की पहचान लंबे वक्त तक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले दल की रही है लेकिन अब रालोद (RLD) के एनडीए में शामिल होने के बाद उनके नेता जम्मू-कश्मीर में वोट मांगेंगे। दरअसल रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह समेत 23 लोगों को रालोद ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। ये सभी एनडीए के लिए वोट मांगते दिखेंगे।

 

RLD के ये चार मुस्लिम नेता एनड़ीए के लिए मांगेगे वोट

 

चुनाव में RLD के ये चार मुस्लिम नेता एनड़ीए के लिए मांगेगे वोट...

 

ऐसे में रालोद (RLD) के चार सीनियर मुस्लिम नेताओं को भी बतौर स्टार प्रचारक एनडीए के लिए वोट मांगने होंगे। दरअसल, रालोद जम्मू कश्मीर में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, एनडीए के सदस्य रालोद (RLD) ने वोट मांगने के लिए जोर-शोर से रणनीति बना रखी है। दरअसल इसके लिए हाल ही में पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने अपनी पार्टी के 23 सदस्यों को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है।

 

चुनाव में RLD के ये चार मुस्लिम नेता एनड़ीए के लिए मांगेगे वोट...

 

साथ ही मेरठ के विनय प्रधान को जम्मू कश्मीर में आरएलडी की तरफ से चुनाव प्रभारी बनाया है। दरअसल स्टार प्रचारकों में चार मुस्लिम नेता भी शामिल हैं। मुस्लिम नेताओं में मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद अमीर आलम, शामली के थानाभवन से विधायक अशरफ अली और मेरठ जिले की सिवाल खास विधानससभा सीट से विधायक गुलाम मोहम्मद, और हापुड़ के रहने वाले रालोद (RLD) अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद के नाम लिस्ट में हैं।

 

यह भी पढ़ें: Mirapur से गरजे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, दिया ये बड़ा बयान…

 

दिलचस्प बात यह है कि चारों नेता कभी एनडीए के करीबी नहीं रहे। उन्होंने हमेशा एनडीए के खिलाफ सियासत की लेकिन अब रालोद में होने के कारण वह चुप हैं। उनको रालोद के एनडीए का साथी होने के कारण उन्हे वोट मांगने होंगे। हालांकि लोकसभा चुनाव में भी रालोद (RLD) के कुछ मुस्लिम नेताओं ने गठबंधन के लिए वोट मांगे थे। यूपी में भी जल्द दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले है, बता दे कि वहां भी रालोद ने मुस्लिम नेताओं को एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगने होंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *