ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे बारिश (Rain) के बारे में, दरअसल यूपी में दिवाली के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा। इस समय रात और सुबह के समय ठीकठाक ठंड होने लगी है। वहीं प्रदेश में ठंड शुरू होने के साथ ही अब कोहरा और धुंध का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दे कि यूपी के पूर्वी जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश (Rain) के आसार हैं।
कुछ जिलों में हो सकती है हल्की Rain
पुरवाई हवा में नमी की मौजूदगी के असर से इन इलाकों में कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। बता दे कि मौसम विज्ञान ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से मंगलवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि में हल्की बारिश (Rain) के आसार हैं। पूर्वा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: by-election की बदल गई तारीख,अब 13 नवंबर को नहीं पड़ेंगे वोट…
मौसम विभाग का कहना है कि अक्तूबर माह के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने के आसार हैं। बता दे कि नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी से यूपी में ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम या फिर बारिश (Rain) न होने के आसार हैं। दरअसल 2 सप्ताह में कुछ हिस्सों में भी इसी के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।