Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

बहराइच में wolves का आंतक जारी, फिर किया 2 बच्चियों पर हमला…

बहराइच में wolves का आंतक जारी, फिर किया 2 बच्चियों पर हमला...

ब्यूरो रिपोर्टः बहराइच में अब तक पांच भेड़ियों (wolves) को पकड़ा जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी इन आमखोर भेडियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि भेड़ियों ने अलग-अलग इलाके में 2 बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार भेड़िये ने पहला हमला महसी के गडरियन पुरवा मैकुपुरवा में तो दूसरा हमला भवानीपुर में किया है। दरअसल, बीती रात यानी 10 सितंबर की रात को एक भेड़िये (wolves) ने महसी के गडरियन पुरवा मैकुपुरवा में 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया।

 

wolves का आंतक लगातार जारी

 

बहराइच में wolves का आंतक जारी, फिर किया 2 बच्चियों पर हमला...

 

हालांकि, हल्ला मचाने पर भेड़िया (wolves) घायल लड़की को वहीं छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल भेडिये के हमले के बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। इसके बाद भेड़िये ने दूसरा हमला भवानीपुर में करते हुए एक 10 साल की बच्ची को घायल किया है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में हो रही Rain , IMD ने राजस्थान के लिए जारी की चेतावनी…

 

बहराइच में wolves का आंतक जारी, फिर किया 2 बच्चियों पर हमला...

 

बता दें, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर कल यानी मंगलवार को एक मादा भेड़िया को पकड़ लिया था। उसके बाद भेड़िया को पिंजरे में कैद कर उसे वन रेंज कार्यालय लाया गया। इस दौरान उसके स्वास्थ्य परीक्षण में पता चला की मादा भेड़िया (wolves) की उम्र लगभग चार साल है। अब इस आदमखोर भेड़िए को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है। बता दे कि इसी के साथ वन विभाग के हाथ अब तक पांच आदमखोर लग चुके हैं। अब इकलौते बचे भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अपना अभियान तेज कर दिया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *