Posted inAbout us / खबर / वायरल न्यूज / स्वास्थ्य

सर्दियों में green coriander खराब होने की समस्या आम है; अपनाएं ये ट्रिक्‌ कई दिन तक रहेगा ताजा

सर्दियों में green coriander खराब होने की समस्या आम है; अपनाएं ये ट्रिक्‌ कई दिन तक रहेगा ताजा

ब्यूरो रिपोर्ट… हरा धनिया (green coriander) फ्रिज में रखने के बाद बहुत जल्दी सड़ने लगता है। हर किसी की यह शिकायत रहती है। लेकिन अब हम आपको वो ट्रिक्स बता रहे हैं।

जिससे फ्रिज में रखा आपका हरा धनिया (green coriander) कई दिनों तक खराब नहीं होगा। वहीं आप हर सब्जी में इसे डालकर खा सकेंगे।

सर्दियों में green coriander खराब होने की समस्या आम है; अपनाएं ये ट्रिक्‌ कई दिन तक रहेगा ताजा

सर्दियों में इसकी लाइफ और लंबी हो जाएगी। सर्दियों में हरा धनिया (green coriander) की कुछ पत्तियां अगर सब्जी में डाल दो तो सब्जी में जायका बढ़ जाता है। यही वजह है बाजार जाने के बाद कोई भी सब्जी लानी भूली जा सकती है लेकिन हरा धनिया लाना कोई नहीं भूलता।

सर्दियों में green coriander खराब होने की समस्या आम है; अपनाएं ये ट्रिक्‌ कई दिन तक रहेगा ताजा

यह भी पढ़ेः baghpat में झाड़ फूंक के बहाने महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार…

अगर भूल भी जाएं तो घर से पत्नी या मम्मी का फोन या मैसेज जरूर आ जाता है कि हरा धनिया जरूर ले आना।अब जाहिर बात है कि जिस चीज की सब्जी में इतनी अहमियत है तो इसके खराब होने पर दुख भी होता होगा। क्योंकि हरा धनिया (green coriander) पैकेट में रखो तो बहुत जल्दी फ्रिज में खराब हो जाता है। उसकी पत्तियां सड़ जाती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम आपको हरा धनिया संभालकर रखने की ट्रिक बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *