गाजियाबाद (सचिन कुमार)। (Ghaziabad) कमिश्नरेट पुलिस को बदमाशों ने बे लगाम होकर चैलेंज देने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके चलते पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक पिज़्ज़ा हट पर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। लिहाजा घटना की सूचना मिलते ही (Ghaziabad) पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।
हालांकि लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के अनुसार बताने दें कि रोम्स पिज़्ज़ा हट लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित है। पिज़्ज़ा हट संचालक प्रशांत का आरोप है कि जब वह शाम को अपनी शॉप पर बैठे हुए कार्य कर रहे थे। इसी बीच दो शख्स हथियार से लैस होकर दुकान में पहुंचे और एक ने हेलमेट और एक ने गमछा लगाया हुआ था।
Ghaziabad में बदमाशों ने की 30,000 की लूट
दोनों के पास ही हथियार मौजूद थे। दोनों ने दुकान में मौजूद दो अन्य ग्राहकों को भी गन पॉइंट पर ले लिया और पहले दुकान के गल्ले में रखें 25 से 30,000 लूट लिया। फिर ग्राहकों से भी उन्होंने करीब 5 से 6000 गन पॉइंट पर लूट लिए और दोनों ही बड़े आराम से वहां से निकल गए। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई।
डायल 112 की टीम और (Ghaziabad) लोनी बॉर्डर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना किया है। हालांकि लूट की घटना तीसरे कैमरे की जद में यानी कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी डीवीआर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस लेकर गई है। और जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।
एसीपी भास्कर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि (Ghaziabad) लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित पिज़्ज़ा हट में दो बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। संचालक की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।