विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज, रेप केस पर चुप्पी पर साधा निशाना

विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज, रेप केस पर चुप्पी पर साधा निशाना

 ब्यूरो रिपोर्ट: सीधी विधायक रीती पाठक (Reeti Pathak) जिले की सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर लीला साहू का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने रीवा जिले के गूढ में हुई रेप की घटना के विरोध में यह वीडियो बनाया है। उन्होंने कहा है कि एक महिला के साथ उसके पति के सामने ही पांच लोगों ने मिलकर रेप किया और उसका वीडियो बनाया, जो घोर अपमानजनक है और निंदनीय है।

विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज

विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज, रेप केस पर चुप्पी पर साधा निशाना

उन्होंने विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सीधी की रहने वाली सीधी विधायक रीति पाठक (Reeti Pathak) पर तंज करते हुए कहा है कि आप नारी हैं पर फिर भी उनके पक्ष में नहीं बोल रहे हैं। आपको बोलना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए साथ ही साथ ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्यवाही भी करवानी चाहिए। लेकिन आप चुप हैं आप कुछ भी नहीं बोल रही हैं।

विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज, रेप केस पर चुप्पी पर साधा निशाना

दुष्कर्म 21 अक्टूबर को हुआ था, लेकिन 22 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज हुआ था। जहां लीला साहू ने वीडियो 28 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। लीला ने बताया कि यह खबर मैंने परसों 27 अक्टूबर को देखी है। इसलिए कल मैं इसके बारे में वीडियो बनाया है और यह मांग की है कि आखिर सीधी विधायक रीती पाठक नारी हैं पर फिर भी इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठा रही हैं।

 

विधायक Reeti Pathak पर कसा तंज, रेप केस पर चुप्पी पर साधा निशाना

ह भी पढ़ें:  पूर्व विधायक Vikram Saini का बयान, पूर्व सासंद कादिर राणा पर कह दी ये बड़ी बात…

सीधी विधायक रीती पाठक (Reeti Pathak) ने कहा कि ये दुष्कर्म की घटना मेरे क्षेत्र की नहीं है, इसलिए मैं उस पर बयान नहीं दूंगी। साथ ही किसी एनफ्लुएंसर के वीडियो वायरल होने के बाद मैं अपनी प्रतिक्रिया क्यों दूं। मुझे जबाब देना होगा तब मैं अपने पार्टी के अधिकारियो को जबाब दूंगी। अगर मुझे प्रदेश मे कोई बड़ा पद मिलता है तो मैं सभी जगह की घटनाक्रम में प्रतिक्रिया दे सकती हूं।सीधी विधायक रीती पाठक (Reeti Pathak) ने कहा कि मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलूंगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top