ब्यूरो रिपोर्ट… सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया टी20 मुकाबले जीत रही है, लेकिन बल्ले से वह लगातार फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (28 जनवरी) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भी सूर्या का बल्ला खामोश दिखाई दिया. ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में सूर्या ने सिर्फ 12 रन स्कोर किए थे.
टी20 इंटरनेशनल में सूर्या की खराब फॉर्म सिर्फ इंग्लैंड सीरीज में नहीं है, बल्कि अगर उनकी पिछली 10 पारियां देखी जाएं तो उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. यह वाकई चिंता पैदा करने वाली है.
टी20 इंटरनेशनल की पिछली 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्रमश: 08, 29, 08, 75, 21, 04, 01, 00, 12 और 14 रन बनाए हैं.
बता दें कि सूर्या ने अब तक अपने करियर में 81 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 39.33 की औसत और 167.70 के स्ट्राइक रेट से 2596 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें-चेहरे पर नजर आते हे Cholesterol बढ़ने के ये लक्षण …