ब्यूरो रिपोर्टः बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल(Sunil pal) के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में फरार चल रहा पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक चौधरी बुलंदशहर से बिजनौर पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंची है। वह कई दिन से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था।
Sunil pal – मुश्ताक अपहरण कांड में यू-टर्न
दो दिन से बुलंदशहर में रुका था। शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदशहर के एक मकान से उसे पकड़ा है। इस दौरान आरोपी ने छत से कूदकर भागने का प्रयास भी किया। पुलिस टीम ने गोपनीय जगह रखकर आरोपी से पूछताछ की कॉमेडियन सुनील पाल(Sunil pal) और अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान अपहरण केस में गिरफ्तार पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उसने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के अलग- अलग दस कलाकारों का अपहरण कर चुका है। कलाकारों को अगवा कर फर्जी इंवेट कंपनी के बदमाश फिरौती वसूल चुके हैं। अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल(Sunil pal) को अगवा कर फिरौती वसूलने के बाद अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था।पुलिस ने जानकारी दी है
कि बुकिंग के लिए एडवांस में शक्ति कपूर की ओर से ऑनलाइन एक लाख रुपये बैंक खाते में डालने की बात बदमाशों से कही थी, जबकि बदमाश सिर्फ 50 हजार रुपये ही डालने पर अड़े थे। अभी बातचीत चल रही थी कि सुनील पाल(Sunil pal) के अपहरणकांड का खुलासा हो गया। बुलंदशहर में गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक ने ये जानकारी शुक्रवार को पुलिस को दी है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है।