Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

अलर्ट मोड में Sultanpur पुलिस कप्तान,अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे का किया निरीक्षण…

अलर्ट मोड में Sultanpur पुलिस कप्तान,अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे का किया निरीक्षण...

सुल्तानपुर (मोहम्मद काशिफ):  खबर यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से है, जहां बहराइच में भड़की हिंसा और बिगड़े संप्रदायिक सौहार्द के मद्देनज़र सुल्तानपुर (Sultanpur) पुलिस कप्तान अलर्ट मोड में आ गए हैं। अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे में सोमवार को एसपी ने निरीक्षण किया। यहां विसर्जन शोभा यात्रा रूट यात्रा को चेक कर उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए हैं। सोमवार दोपहर बाद एसपी सोमेन वर्मा दल बल के साथ अचानक दोस्तपुर कस्बे पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया।

 

अलर्ट मोड में Sultanpur पुलिस कप्तान

 

अलर्ट मोड में Sultanpur पुलिस कप्तान,अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे का किया निरीक्षण...

 

सुल्तानपुर (Sultanpur) एसपी ने क्षेत्र में दुर्गापूजा विसर्जन यात्रा रूट का निरीक्षण किया। वे कस्बे में काफी दूर तक पैदल चले। बाजार की गति विधियों को बारीकी से पढ़ा। एसपी दोस्तपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर अम्बेडकर नगर बॉर्डर पर स्थित मझुवी नदी के बगल तालाब के पास पहुंचे, यहां कल मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस स्थान का उन्होंने निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि कल लगभग 34 मूर्तियां विसर्जित की जाएगी।

 

ह भी पढ़ें: ठंड की दस्तक के साथ Rain की आहट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम…

 

अलर्ट मोड में Sultanpur पुलिस कप्तान,अति संवेदनशील दोस्तपुर कस्बे का किया निरीक्षण...

 

दरअसल इस बीच सुल्तानपुर (Sultanpur) एसपी ने क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े ईंट, पत्थर को हटाने के लिए ईओ नगर पंचायत सचिन पांडेय को निर्देश दिए हैं। वही नगर पंचायत क्षेत्र में बाजारों में आवारा पशुओ के चलते बड़ी घटना हो सकती है, इन्हे भी पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी के साथ थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी मौजूद थे, उन्होंने एसओ को निर्देश दिया कि सभी ग्राम प्रधानों से फोन पर वार्ता करें और सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराए। बवाल होने पर किसी भी दशा में दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *