Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश, क्या योगी व् जयंत करेंगे कार्यवाही ?

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश, क्या योगी व् जयंत करेंगे कार्यवाही ?

ब्यूरो रिपोर्टः शामली (Shamli) में गन्ना किसान व् शुगर मिल मालिक के बीच भुगतान को लेकर जो वादा हुआ था, वो पूरी तरह से टूट चूका है। शामली शुगर मिल मालिक भले ही बदल गए हो लेकिन वादाखिलाफी की पुरानी आदत मिल मालिकों की अभी भी बदलती नहीं दिखाई दे रही। शामली दोआब शुगर मिल लम्बे समय से किसानो के करोडो रूपये डकारे बैठा हैं। जिसका गुस्सा किसानो के अंदर इस कदर नजर आ रहा हैं, की मानो वो शुगर मिल पर कब्ज़ा करने के लिए तैयार ही बैठो।

 

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश

 

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश, क्या योगी व् जयंत करेंगे कार्यवाही ?

 

बता दे कि शामली (Shamli) चीनी की ओर से वर्ष 2022-23 पेराई सत्र का 47 करोड़ रुपये के बकाया गन्ना भुगतान की दूसरी किस्त शामली (Shamli) गन्ना सहकारी समिति के खाते में नही आ पाई है। जिसके बाद किसानों ने मिल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। ऐसा नहीं हैं कि ये मामला सिर्फ जिले के अधिकारियो तक ही सिमित हो, मामला इतना हाईप्रोफाइल हो चूका हैं कि पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह चौधरी तक पहुंच गया है। लेकिन भुगतान अभी तक बकाया हैं।

 

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश, क्या योगी व् जयंत करेंगे कार्यवाही ?

 

आपको बता दे शामली (Shamli) मिल पर पेराई सत्र 2022-23 का बकाया 213 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान मंच का बेमियादी धरना 15 दिन तक जारी रहा था। 16 सितंबर को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और एडीएम संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में किसानों से वार्ता हुई। इस दौरान शामली मिल के यूनिट हेड की ओर से 25 करोड़ की धनराशि शामली गन्ना समिति के खाते में भेजने के साथ साथ 47 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त 24 सितंबर।

 

Shamli में गन्ना भुगतान को लेकर किसानो में आक्रोश, क्या योगी व् जयंत करेंगे कार्यवाही ?

 

47 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त एक अक्तूबर और चौथी किस्त आठ अक्तूबर, अंतिम किस्त 16 अक्तूबर को शामली (Shamli) गन्ना समिति के खाते में भिजवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों का बेमियादी धरना समाप्त हो गया था। लेकिन जब किसानों कि दूसरी क़िस्त नहीं आई तो किसानो का गुस्सा फिर भड़क उठा हैं। किसान फिर प्रशासन को आंदोलन कि चुनौती दे रहे हैं। किसानो का कहना हैं कि किसानो के 10 हजार ट्रेक्टर शुगर मिल के अंदर घुसने के लिए तैयार हैं।

 

यह भी पढ़ें: ये हर्बल Drinks कई गभीर बीमारियों से करे बचाव, खून को भी करे साफ…

 

हालाँकि इस मामले में फिर से किसानो से मिल मालिकों ने 2 दिन का समय भुगतान के लिए माँगा हैं। आपको ये भी बता दे कि रालोद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शामली (Shamli) मिल की ओर से की गई वादाखिलाफी के संबंध में अवगत भी करा चुके है। वही रालोद प्रमुख और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह चौधरी को शामली मिल की करार से हटने की जानकारी दे दी गई है। अब ऐसे में इन्तजार किसानो के अगले कदम को लेकर किया जा रहा हैं , कि किसान किस तरह से गन्ना भुगतान को लेकर अगला कदम उठाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *