ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के महराजगंज (Maharajganj) से है, दरअसल सरकार,नौकरी और घुस का पुराना संबंध है। इसे तो लोग अपना अधिकार समझते हैं। इसके कई मामले सामने आए हैं। आपने भी कई बार अनुभव किया होगा। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महराज गंज (Maharajganj) से सामने आया है, जहां लेखपाल 20 हजार का घुस लेते रंगे हांथों पकड़ा गया। विजिलेंस की टीम ने घुस लेते हुए महराजगंज में लेखपाल को रंगेहाथ दबोच लिया।
Maharajganj के चकबंदी विभाग में मचा हडकंप
लेखपाल ने काश्तकार का काम करने के लिए 20 हजार की रकम मांगी थी। पीड़ित ने इस बात की शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची महराजगंज (Maharajganj) की विजिलेंस विभाग की टीम को देख घुसखोर लेखपाल भागने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुआ। टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बता दे कि थाने पर लाकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि यह पूरा मामला महराजगंज (Maharajganj) के फरेंदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर रेलवे क्रॉसिंग की है।
यह भी पढ़ें : Hathras में घूमता दिखाई दिया विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत…
बता दे कि चकबंदी क्षेत्र के लेखपाल अमरनाथ को 20 हजार रुपये घूस लेते समय रंगे हाथ विजिलेंस टीम ने मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास दबोच लिया। टीम को देख मौके पर आरोपी लेखपाल घबड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन विजिलेंस टीम ने चारो ओर से घेरकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम उसे लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गई। टीम के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। लेखपाल देवरिया जिले का रहने वाला है।