Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

मंत्री Kapil Dev Agarwal का बयान, अखिलेश के बयान पर किया पलटवार…

मंत्री Kapil Dev Agarwal का बयान, अखिलेश के बयान पर किया पलटवार...

ब्यूरो रिपोर्टः योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) का एक बयान सामने आया है, दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश को लेकर दिए गए एक बयान के बाद से सूबे का राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है। सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सीएम योगी ने अयोध्या में अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी के योगी होने पर ही सवाल उठा दिया है।

 

Kapil Dev Agarwal का बयान

 

मंत्री Kapil Dev Agarwal का बयान, अखिलेश के बयान पर किया पलटवार...

 

अखिलेश ने कहा कि जो क्रोध करेगा, वो योगी नहीं हो सकता है। सपा मुखिया के बयान पर योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) ने कहा कि योगी का सर्टिफिकेट अखिलेश यादव से नहीं चाहिए। दरअसल यूपी सरकार में मंत्री कपिल  देव अग्रवाल ने बताया कि जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो लोगों ने सोचा था कि वे अपनी वेषभूषा में परिवर्तन करेंगे। योगी जी ने CM बनने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। सीएम योगी उसी वेशभूषा में हैं, जैसे पहले रहा करते थें।

 

मंत्री Kapil Dev Agarwal का बयान, अखिलेश के बयान पर किया पलटवार...

 

कपिलदेव (Kapil Dev Agarwal) ने बताया कि सीएम योगी उसी वेशभूषा, न के बराबर बाल और अभी भी प्लास्टिक की चप्पल पहनते हैं। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अभी भी तख्त पर सोते है और रोजाना सुबह 4 बजे उठने के साथ ही योग करते हैं। उन्होंने सपा मुखिया को आड़े हाथों लेते हुए कपिल  देव अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ‘योगी’ है कि नहीं, क्या अब इसका सर्टिफिकेट भी अखिलेश यादव देंगे।

 

यह भी पढ़ें: jayant chaudhary ने सुनी खिलाड़ियों की समस्या, जल्द ही सुविधाएं मुहैया कराने का दिया आश्वासन…

 

योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) ने कहा कि सीएम योगी ‘योगी’ है। कपिल देव अग्रवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि और जहां तक क्रोध की बात है तो किस समय क्रोध करना है और किस समय स्नेह और दुलार करना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *