शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद से है, जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया है। उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की और राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र भेजा है। दरअसल आपको बता दे की मामला जनपद शामली (Shamli) का है।
Shamli में सपाईयों का विरोध प्रदर्शन
जहा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने शनिवार यानी आज धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र प्रशासन के माध्यम से भेजा है। शामली (Shamli) तहसीलों पर भी विरोध करते हुए सपाईयों ने मांग पत्र सौंपे।
प्रदर्शन के दौरान तहसील के अन्दर और बाहर भारी शामली (Shamli) पुलिस फोर्स तैनात रहा है, और आला अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। प्रदर्शन की कमान सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने संभाली और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया गया है, दरअसल इसके लिए संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपना इस्तीफा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ेः सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर roadways bus में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक…
सपा नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि, सपा कार्यकर्ता इस अपमान को कतई सहन नहीं करेगा। और इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है और साथ ही साथ आज पूरे जिले में धरना प्रदर्शन हुआ है।