ब्यूरो रिपोर्टः लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलो की ओर से सीटो पर दावेदारी पेश करने का सिलसिला शुरु हो गया है, आपको बता दे कि लोकसभा की सीटे सबसे ज्यादा यूपी में है, और ऐसे में सबकी नजरे भी राज्य पर टिकी हुई है, राज्य में चुनावी हलचल भी तेज हो गई है, इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लडने का ऐलान किया है,
भाजपा ने जहां पटेल समाज को साधने के लिए सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के साथ गठबंधन किया है। वहीं, सपा ने सोनेलाल की पत्नी कृष्णा पटेल व दूसरी बेटी पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन किया है, विधानसभा चुनाव के बाद अब दोनों पहली बार मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सपा अध्यक्ष ने पटेल समाज को साधने के लिए भविष्य में और अधिक सीटें देने की बात कही है।
One thought on “सपा इस दल के साथ मिलकर लडेगी 2024 का लोकसभा चुनाव… ”