Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

संभल पहुंचे सपा के विधायक Iqbal Mahmood ,मृतकों के परिजनो से की मुलाकात…

संभल पहुंचे सपा के विधायक Iqbal Mahmood ,मृतकों के परिजनो से की मुलाकात...

ब्यूरो रिपोर्टः सपा के विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) हाल ही में संभल जिले पहुंचे, जहाँ उन्होंने वहां हुए किसी घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। विधायक इकबाल महमूद ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके साथ सहानुभूति दिखाई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी वार्ता की, ताकि प्रभावित परिवारों को उचित मदद और राहत प्रदान की जा सके।

 

संभल पहुंचे सपा के विधायक Iqbal Mahmood

 

संभल पहुंचे सपा के विधायक Iqbal Mahmood ,मृतकों के परिजनो से की मुलाकात...

 

विधायक ने अपने क्षेत्रवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, उनके दुख में साझीदार बनने का प्रयास किया, इसी दौरान संभल जिले में सपा के विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दंगाइयों को “शहीद” बताया। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

 

संभल पहुंचे सपा के विधायक Iqbal Mahmood ,मृतकों के परिजनो से की मुलाकात...

 

विधायक महमूद (Iqbal Mahmood) का कहना था कि दंगाई उस समय के संघर्षों में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले लोग थे, जिन्हें शहीद माना जाना चाहिए। इस बयान को लेकर विपक्ष ने तीखी आलोचना की है, और इसे समाज में गलत संदेश देने वाला बताया है। विधायक महमूद (Iqbal Mahmood) का यह बयान उस समय का संदर्भ लेते हुए दिया गया था जब कुछ समय पहले संभल में तनावपूर्ण घटनाएं घटी थीं।

 

यह भी पढ़े: farmers कल भरेंगे हुंकार,अपनी मांगो को लेकर करेंगे दिल्ली कूच…

 

इस पर सपा के नेताओं ने अपनी पार्टी के रुख से असहमति की स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन विधायक के इस बयान को लेकर अब राजनीतिक विवाद गहरा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *