ब्यूरो रिपोर्टः अंबेडकरनगर की कटेहरी (Katehari) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा-बसपा प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। दरअसल अंबेडकरनगर के कटेहरी कटेहरी (Katehari) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेट में पर्चा भरा।
Katehari से सपा-बसपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
सपा सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री विधायक राम अचल राजभर, पूर्व सांसद विधायक त्रिभुवन दत्त और पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव के साथ नामांकन करने के बाद शोभावती ने कहा कि कटेहरी (Katehari) की जनता उनके साथ है। जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदाता उनका साथ देंगे। शोभावती के पति सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन अलग-अलग क्षेत्र के मतदाताओं को बुलाकर धमका रहा है। यह ठीक नहीं है।
इसके बाद भी लोकसभा चुनाव में कटेहरी (Katehari) से मिली 17 हजार मतों की लीड से भी आगे उपचुनाव में जीत मिलेगी। आपको बता दे कि उधर, सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी अंबेडकरनगर पहुंचे। वह सपा प्रत्याशी के समर्थन में गौरा बसंतपुर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे, कटेहरी उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा ने भी मंगलवार दोपहर बाद अपना परचा दाखिल कर दिया।
यह भी पढ़ें: Amroha में सड़कों का चौड़ीकरण, खर्च होंगे पाँच करोड़
यूपी के कटेहरी से 2012 में काग्रेस से चुनाव लड़ चुके अमित इस बार बसपा से मैदान में हैं। उन्होंने अब कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, वरिष्ठ नेता दयाराम राजभर आदि की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट से बाहर निकल अमित ने कहा कि उपचुनाव में बसपा की जीत तय है। बीजेपी प्रत्याशी ही घोषित नहीं कर पा रही है तो सपा में अंतर्कलह है।