ब्यूरो रिपोर्टः सपा (SP) की पहचान क्षेत्रीय दल से बढ़कर राष्ट्रीय पार्टी के रूप में दिलाने के लिए अखिलेश यादव भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। दरअसल इसके लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन का हवाला देते हुए कांग्रेस से हरियाणा में पांच विधानसभा सीटें मांगी हैं। सपा पार्टी को कांग्रेस हाईकमान के जवाब का इंतजार है।
SP हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरेगी अकेले
हालांकि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में किसी भी गठबंधन से इन्कार करते हुए कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल है। बता दे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। यदि कांग्रेस हरियाणा में समाजवादी पार्टी (SP) को सीटें नहीं देती है तो अखिलेश यादव मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : BJP के स्टार प्रचारक बने पीएम मोदी, योगी-शाह समेत इन नेताओं के नाम शामिल…
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए यूपी की 37 सीटों पर जीत दर्ज की। पार्टी को तीन सीटों पर करीबी मुकाबले में हार मिली। दरअसल इस परिणाम के बाद सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा दिलाने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है। इसी रणनीति के तहत सपा (SP) हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है।