Posted inAbout us / खबर / बॉलीवुड / मनोरंजन

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

ब्यूरो रेपोर्ट… जल्द ही एक्टर सोनू सूद (sonu sood) की फिल्म ‘फतेह’ रिलीज होगी। हाल ही में उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पार्टियों पर भी बात की। सोनू सूद इन पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते हैं, इसकी वजह भी उन्होंने साझा की।इन दिनों एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म ‘फतेह’ का प्रमोशन कर रहे हैं।

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

हाल ही में मैशबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने बॉलीवुड पार्टियों के भी कुछ राज खोल दिए। क्या कहना है, इन पार्टियों के बारे में सोनू सूद (sonu sood) का जानिए? इंटरव्यू में सोनू सूद से पूछा गया कि वह बॉलीवुड पार्टियों के बारे में क्या सोचते हैं। इस पर एक्टर का कहना है,  मैं कैमरे के आगे एफर्ट करता हूं, मैं किसी के घर या पार्टी में जाकर क्यों कोई एफर्ट करूंगा। पार्टी करने से करियर नहीं बनता है। हो सकता है कि बॉलीवुड पार्टी में जाने से किसी का करियर बना होगा।

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

सोनू आगे इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैं जो हूं ही नहीं, उसका दिखावा नहीं कर पाता हूं। मुझे कई बॉलीवुड पार्टियां फेक यानी दिखावे वाली लगती हैं। इन्हीं पार्टियों में कई लोग कैमरे से ज्यादा अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं। हो सकता है कि ऐसा करने पर उनको किसी तरह का रिवॉर्ड मिलता हो।बॉलीवुड के अलावा सोनू सूद ने साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है, वह वहां एक बड़ा नाम हैं।

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

यह भी पढ़ेः Ziaurrahman Burke को झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग हाईकोर्ट ने की खारिज…

सोनू सूद (sonu sood) ने इंटरव्यू में बताया कि साउथ में कुछ फैंस ने उनका मंदिर ही बनवा दिया है। साउथ के दर्शक सोनू सूद को अपने घर का सदस्य जैसा ही मानते हैं। आगे भी सोनू सूद की इच्छा साउथ की फिल्मों में काम करने की है। अभी वह अपना पूरा फोकस फिल्म ‘फतेह’ पर रखना चाहते हैं। फिल्म में उनके साथ हीरोइन के तौर पर जैकलिन फर्नांडिस हैं। फिल्म ‘फतेह’ में जैकलिन के सिंपल लुक की खूब तारीफ हो रही है।

 

 

sonu sood ने खोली बॉलीवुड की पोल,बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *