देवरिया (अरविन्द दुबे ): समाजवादी पार्टी (SP)के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य देवरिया में पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय राम नगीना यादव के श्रद्धांजलि सभा में शिरकत किया, इस दौरान सपा(SP) कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजभर पर साधा निशाना
पत्रकारों से बात चीत करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा का अगर निमंत्रण आएगा तो वह उस पर विचार करेंगे। इस बीच सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ओम प्रकाश राजभर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपना आकलन करें समाजवादी पार्टी(SP) की चिंता ना करें।
क्यों कि ओम प्रकाश राजभर कुर्सी के भूखे हैं और दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किए जाने पर कहां कि स्वागत योग्य है, और मंदिरों में वाल्मीकि समाज के पुजारी बनने की भी बात कही। वहीं बीएसपी पर कहा कि अभी गठबंधन में आने की उनकी दूर-दूर तक चर्चा नहीं है लेकिन बीएसपी को गठबंधन में आने का ऑफर भी दिया।