ब्यूरो रिपोर्ट: लोकसभा की बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल (Shivshankar Patel) और उनकी पत्नी कृष्णा सिंह पटेल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को गठबंधन प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे, सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
सपा से Shivshankar Patel ने किया नामांकन
इधर टिकट बदले जाने की चर्चा के बीच गठबंधन प्रत्याशी की पत्नी कृष्णा सिंह पटेल ने नामांकन पत्र में सपा प्रत्याशी होने का जिक्र करते हुए नामांकन दाखिल किया है। कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी शिवशंकर पटेल (Shivshankar Patel) ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं कराए, क्या कुछ कहा सुनिए।