ब्यूरो रिपोर्ट: शामली (Shamli) शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक चोर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में मेरठ का सराफ भी गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी के 39 हजार रुपये, सोने चांदी के गहने, दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है। (Shamli) पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोरों ने जिले के अलावा कर्नाटक में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस को सुबह बुधवार सूचना मिली कि बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले बदमाश चोरी का माल बेचने के लिए बिना नंबर की बाइक से सिंभालका बाईपास से होकर मेरठ जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसौदिया की चोरों से मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक चोर समयदीन पैर में गोली लगने से घायल हुआ। (Shamli) पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
Shamli पुलिस-एसओजी टीम ने दो शातर चोर किये गिरफ्तार
पुलिस ने घायल बदमाश का सीएचसी शामली (Shamli) में उपचार कराया। एसपी अभिषेक ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया पकड़े गए दोनों चोर शातिर है। इनके नाम समयदीन उर्फ सम्मा निवासी मोहल्ला नई बस्ती कांधला और शहजाद निवासी थानाभवन है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी का माल सराफ सलमान निवासी मोहल्ला तारापुरी थाना ब्रह्मपुरी मेरठ को बेचते थे। पुलिस ने सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी किए हुए 39 हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने, दो तमंचे, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों शातिर चोरों ने जिले में (Shamli) शहर कोतवाली, कांधला, थानाभवन व आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में चोरी की दस वारदात की है। इसके अलावा कर्नाटक के बंगलुरू आदि स्थानों पर चोरी की वारदातें की है। दोनों के खिलाफ आदर्श मंडी, थानाभवन, कांधला व शहर कोतवाली में दस-दस मामले और सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाने पर एक मामला दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि शातिर चोरों का बंगलुरु व अन्य स्थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी कराई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों का एक सहयोगी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।