शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में पुलिस ने बैंको में भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाले 3 ठगो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। शामली (Shamli) पुलिस ने पकड़े गए ठगो के पास से ठगी की हजारों रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पकड़े गए ठगो का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है। आपको बता दे की जनपद के बैंको में भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बनाए जाने के लगातार सामने आ रहे मामलो को गंभीरता से लेते हुए।
Shamli पुलिस को मिली सफलता
शामली (Shamli) पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार थाना कांधला पुलिस द्वारा जिडना नहर भट्ठे के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जहा शामली पुलिस ने वहा से गुजर रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए कार को काबू कर लिया। जहा कार में तीन युवक सवार थे।
जब उनसे पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त युवक कोई और नहीं बल्कि बैंको में जाकर लोगो से रुपए ठगने वाले शातिर ठग है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 20 हजार रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। शामली (Shamli) पुलिस द्वारा पकड़े गए ठगो ने कांधला के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar में फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, जाने पूरा मामला…
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान ठगो ने अपने नाम प्रवीण उर्फ अनिल उर्फ लंगड़ा निवासी गांव हिरणवाड़ा थाना बाबरी हाल निवासी दिल्ली,महेश निवासी गांव लद्दी सरया बिहार और प्रदीप निवासी दिल्ली बताए है। दरअसल इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया गया है। वही शामली पुलिस अधीक्षक ने ठगो को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।