WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा…

शामली (दीपक राठी): शामली (Shamli) में गाय चोरी कर काटने के लिए ले जा रहे एक गौकश के साथ पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से गौकश घायल हो गया, जिससे वह लंगड़ा हो गया। शामली (Shamli) पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई है एक गाय, पशु कटान के औजार, एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस की बरामद किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले में दर्द है, पुलिस ने घायल गौकश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा...

 

दरअसल आपको बता दे की यह मुठभेड़ जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव इससोपुर खुरगांन के जंगलों में हुई। यहां पर बुधवार की सुबह यानी आज करीब पांच बजे कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक गौकश गांव इस्सोपुर खुरगान के जंगलो में गौकशी करने की फिराक में हैं। शामली (Shamli) पुलिस ने सूचना पर पहुँचकर जंगल की घेरा बन्दी कर गौकश को घेर लिया।

 

Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा...

 

गौकश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। गौकश की जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। जिसमें शामली (Shamli) पुलिस की गोली गौकश के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने गौकश के कब्ज़े से एक तमंचा,कारतूस,गौकशी के उपकरण सहित एक चोरी की गाय बरामद की हैं। वही मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कैराना श्याम सिंह  भी पहुँच गए।

 

यह भी पढ़ें: भारत की dairy वृद्धि हुई धीमी, लेकिन वैश्विक नेतृत्व बरकरार,जाने वजह…

 

बाद में पुलिस ने घायल गौकश को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया। घटना स्थल पर पहुँची फ़ोरेंसिक टीम ने भी सबूत इक्कठे किये। वही जानकारी हुई है कि घायल गौकश के खिलाफ  कैराना कोतवाली पर पूर्व में गौकशी,आबकारी अधिनियम की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाने का गैंगस्टर भी हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए गौकश के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top