शामली (दीपक राठी ) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में दिनदहाड़े बैंक में लाखो रूपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी करीब दो सप्ताह की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शामली पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई लाखो रूपए की नगदी ,दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। वही डीआईजी रेंज सहारनपुर ने भी शामली (Shamli) पहुंचकर बैंक लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए 50 हजार रुपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।
Shamli पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर लाखों रुपए का कर्ज था जिसे उतारने के लिए उसने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आपको बता दे की 1 अक्टूबर को शमाली (Shamli) कोतवाली क्षेत्र के धीमान पुरा रोड स्थित एक्सिस बैंक में एक अज्ञात युवक द्वारा बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े करीब 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें शामली पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को करीब दो सप्ताह बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके संबंध में पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी रेंज सहारनपुर अजय कुमार साहनी,एसपी रामसेवक गौतम और एएसपी संतोष कुमार द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जहा डीआईजी रेंज सहारनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो सप्ताह पहले शामली (Shamli) के एक्सिस बैंक में करीब 40 लाख रुपए की लूट किए जाने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जहा मामले के खुलासे के लिए करीब 5 टीमें गठित की गई थी।
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath पहुंचे उत्तराखंड, मां सावित्री की बिगड़ी तबीयत…
जिसमे उक्त सभी टीमें दिन रात मामले के खुलासे में जुटी हुई थी और सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया था। आरोपी शातिर होने के कारण लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। लेकिन गुरुवार को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाला युवक बलवा चौराहे पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसका नाम अमरजीत निवासी गांव लिलोन बताया गया है।