Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

शामली पुलिस ने इन 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

शामली पुलिस ने इन 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

शामली। एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्तों की धरपकड अभियान के दौरान 13 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की धरपकड के लिए अभियान चलाया है।

अलग-अलग मामलों में वांछित 13 अभियुक्त गिरफ्तार

इसी अभियान के तहत जनपद पुलिस ने 13 वांछितों को धर लिया। पुलिस ने राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी मौहल्ला पंसारियान, जयसिंह पुत्र मुंशी निवासी गांव कमाला थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत, संजू पुत्र रामफल झींवर उर्फ रामपाल निवासी गांव कसेरवा कलां थाना आदर्श मंडी, धीरज पुत्र रामकुमार उपाध्याय माजरा रोड सुनारो वाली गली, राजेश कुमार पुत्र इंद्रपाल निवासी नई बस्ती माजरा भैंसवाल रोड शामली।

राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जयसिंह निवासी गांव भनेडा उद्दा थानाभवन, सोमपाल पुत्र धीरा सिंह निवासी गांव नोजल थानाभवन, मुन्ना पुत्र जानू निवासी गांव कुतुबगढ थानाभवन, कृष्णपाल पुत्र जुम्मा निवासी अहमदपुर थानाभवन, प्रवीण सिंह पुत्र जसमेर टिल्लू निवासी हसनपुर थाना झिंझाना, साजिद पुत्र फीम निवासी दभेडी खुर्द कैराना, इनाम पुत्र शेरदीन निवासी दभेडी खुर्द कैराना, जिशान पुत्र मनशा निवासी गांव भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *