ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। (Shamli) नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में सर्वोदय विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसके तहत शामली जनपद में भी सर्वोदय विद्यालय खोला जाएगा। विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय के लिए कस्बा झिंझाना में पांच एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। नई शिक्षा नीति के तहत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय खोले जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के 490 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।
इन स्कूलो में छात्रावास, विद्यालय भवन व खेलकूद के मैदान सहित पूरी सुविधाएं दी जाएंगी. समाज कल्याण विभाग सभी वर्गों के बीपीएल (BPL) परिवार के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुफ्त आवासीय शिक्षा देने के उदे्श्य से इन स्कूलों का संचालन कर रहा है। इस योजना के तहत शामली (Shamli) समेत पांच जनपदों में नए सर्वोदय विद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है।
Shamli के झिंझाना में बनेगा सर्वोदय विद्यालय
इससे पहले समाज कल्याण विभाग ने जिले में स्कूल की स्थापना के लिए झिंझाना क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद स्कूल निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। जनपद शामली में समाज कल्याण विभाग द्वारा सर्वोदय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए (Shamli) झिंझाना के निकट पांच एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।