Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Shamli महायोजना 2031 में शामिल हुए दिल्ली-शामली, सहारनपुर और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास…

Shamli महायोजना 2031 में शामिल हुए दिल्ली-शामली, सहारनपुर और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास…

ब्यूरो रिपोर्ट: शामली (Shamli) महायोजना 2031 में दिल्ली-शामली, सहारनपुर और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास के अंतर्गत उपयोगी भू-भाग शामिल होंगे। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से संशोधित ड्राप्ट तैयार कर बोर्ड बैठक के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है। संशोधित ड्राप्ट पर आगामी 15 दिन में आपत्तियां मांगी गई है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से शामली (Shamli) महायोजना 2031 को जनवरी 2022 में अधिसूचना जारी करके आपत्तियां मागी गई थी। जिसमें जिले में 354 आपत्तियां प्राधिकरण को प्राप्त हुई थी।

Shamli महायोजना 2031 में शामिल हुए दिल्ली-शामली, सहारनपुर और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास…

Shamli महायोजना 2031 में शामिल बाईपास

प्राधिकरण की ओर से गठित अफसरों की टीम ने सुनवाई की, किंतु पिछले दो साल से आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया। दो साल बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण बोर्ड के निर्देश पर शामली (Shamli) महायोजना में दिल्ली-शामली सहारनपुर हाईवे और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास के अंदर के भाग को शामिल करते हुए संशोधित ड्राप्ट तैयार कर लिया है। प्राधिकरण की ओर से संशोधित भाग का शुक्रवार को प्रकाशन कर दिया है।

Shamli महायोजना 2031 में शामिल हुए दिल्ली-शामली, सहारनपुर और मेरठ-करनाल हाईवे के बाईपास…

प्राधिकरण की ओर से संशोधित भाग पर आगामी 15 दिनों में आपत्तियां मांगी गई है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि शामली (Shamli) महायोजना में संशोधित भाग का प्रकाशन कर दिया गया। संशोधित भूभाग पर प्रकाशन पर आगामी 15 दिन में आपत्तियां मांगी गई है। आपत्तियां आने के बाद नए सिरे से सुनवाई करने के बाद निस्तारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *