ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली (SHAMLI) से है, जहां नगरपालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर लखनऊ के लिए साइकिलों से रवाना हुए चार सभासद और दो सभासदों के पति मेरठ से आगे पहुंच गए हैं। मेरठ में शामली (SHAMLI) पुलिस की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने वापस आने से मना कर दिया। भाजपा सभासद राजीव गोयल, निशिकांत संगल, अनिल उपाध्याय, अजीत निर्वाल, दो सभासदों के पति पंकज गुप्ता व सेठपाल रविवार सुबह साइकिलों से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे।
SHAMLI: सभासद भ्रष्टाचार का विरोध
उनका कहना था कि पालिका में भ्रष्टाचार की 240 पन्नों की फाइल लेकर वे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। सभासदों ने कहा कि भाजपा के निर्विरोध सभासद राजीव गोयल से पालिका के ईओ रामेंद्र सिंह ने फोन पर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, और जनहित के कार्यों को करने से मना कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें की। उन पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मजबूर होकर उन्हें लखनऊ का रास्ता अख्तियार करना पड़ा।
सभासद अनिल उपाध्याय ने बताया रविवार रात को वे मेरठ पहुंच गए थे। सोमवार सुबह वे मेरठ से चले हैं और करीब 20 किलोमीटर दूरी तय कर ली है। उन्होंने बताया रात में शामली (SHAMLI) पुलिस की टीम ने उन्हें मेरठ के नजदीक रोकने की कोशिश की और वापस शामली चलने के लिए कहा। उन्होंने बताया पुलिस ने एडीएम से भी फोन पर वार्ता कराई थी, लेकिन उन्हें कार्रवाई का कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया।
सपा के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत के बाद शामली (SHAMLI) नगरपालिका में सरकारी धन की लूट की बंदरबांट पर भाजपा में कलह उजागर हुई है। उन्होंने कहा भाजपा में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब भाजपा के ईमानदार नेता ही सहन नहीं कर पा रहे है। समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने वाले भाजपा के ईमानदार पालिका सदस्यों के प्रयासों का स्वागत करती है कि उन्होंने देर से ही सही, लेकिन भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: Haryana के रिजल्ट से अखिलेश को मौका, जाटलैंड पर कांग्रेस की दावेदारी…
सपा उनके साथ भ्रष्टाचार की जांच करवाने में भी पूरा सहयोग करेगी। वे सदन में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय से मिलकर शामली (SHAMLI) में चल रही जनता के धन की लूट के मामले को विधानसभा में उठाने का अनुरोध करेंगे।