Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

Shamli: CM Yogi ने कहा- बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया तो किसानों को बना दिया जाएगा मिल मालिक….

Shamli: CM Yogi ने कहा- बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया तो किसानों को बना दिया जाएगा मिल मालिक....

ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। (CM Yogi).. अन्नदाताओं का सरकार सम्मान करती है। किसानों काे हाल ही में ढाई करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यदि चीनी मिलों ने जल्द ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया तो मिलों को बेचकर किसानों को मालिक बना दिया जाएगा। 15 चीनी मिलों को नोटिस भी जारी किए गए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वीपीपीजी कॉलेज में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने (CM Yogi) कहा कि सरकार किसान हितैषी है। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देकर सरकार ने किसानों का सम्मान किया है।

Shamli: CM Yogi ने कहा- बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया तो किसानों को बना दिया जाएगा मिल मालिक....

लगातार किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जा रहा है। मगर शामली जिले की दो, तीन चीनी मिलों में दिक्कत है। मैंने कह दिया है कि किसानों का पाई-पाई चुकता करना है, वरना चीनी मिल मालिक किसानों को बना दिया जाएगा। जब सरकार आई थी तो 115 चीनी मिलें नहीं चल रही थीं। सुरेश राणा को मंत्री बनाया, उन्होंने चीनी मिलों को यूपी में चलवाने का कार्य किया। आज के समय 120 चीनी मिलें चल रही हैं।

CM Yogi का गन्ना भुगतान को लेकर बड़ा बयान

जिन में से 105 चीनी मिलों को एक सप्ताह के अंदर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने को कहा गया है। 15 चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। साफ कह दिया गया है कि किसानों का समय पर भुगतान नहीं हुआ तो सरकार खुद वसूली करना जानती है। मिलों को बेचकर किसानों को हिस्सेदारी देने में भी पीछे नहीं हटा जाएगा।  उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि से देशभर के किसानों को फायदा हुआ है।

Shamli: CM Yogi ने कहा- बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया तो किसानों को बना दिया जाएगा मिल मालिक....

भविष्य में भी अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ..और अधिक सावधान होने की जरूरत ….सीएम ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जब अच्छा होता है तो हमें और भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत होती है। इसलिए हमें सतर्क रहना है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *