ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। (Shamli) बलवा उपरिगामी पुल की एप्रोच रोड को निर्माण एजेंंसी ने काला करने का काम शुरू कर दिया है। अगले 15 दिनों में बलवा उपरिगामी पुल की एप्रोच रोड का कार्य पूरा हो जाएगा। एक अप्रैल के बाद बलवा बाईपास को आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। पिछले कई वर्षों से दिल्ली-शामली (Shamli) , सहारनपुर हाईवे के बलवा बाईपास की एप्रोच रोड का निर्माण अधूरा है। बलवा उपरिगामी पुल की बलवा गांव की दिशा की ओर से दोनों ओर से एप्रोच रोड पर काली परत डालने कार्य शुरू कर दिया है।
Shamli बलवा उपरिगामी पुल
(Shamli) हालांकि बलवा बाईपास का सिंभालका गांव की ओर से बाईपास की एप्रोच रोड पर काली परत डालने व डिवाइडर का निर्माण होली के त्यौहार के बाद पूरा हो जाएगा. निर्माण एजेंसी के जीएम जितेंद्र बालियान ने बताया कि बलवा बाईपास का सिंभालका गांव की ओर से बाईपास की एप्रोच रोड पर काली परत डालने और डिवाइडर का निर्माण होली के बाद पूरा हाे जाएगा। बलवा बाईपास निर्माण पूरा हो जाने के बाद एक अप्रैल से आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा।