Posted inखबर / खेल

लखनऊ छोड़ने के बाद शाहरुख खान की टीम में क्यों पहुंचे गौतम गंभीर

लखनऊ छोड़ने के बाद शाहरुख खान की टीम में क्यों पहुंचे गौतम गंभीर

ब्यूरो रिपोर्ट: एक तरफ आईपीएल 2023 का मैच खत्म हुआ, दूसरी तरफ शाहरुख खान की टीम में गौतम गंभीर (g gambhir) ने एंट्री कर ली। बता दे की गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी कर रहे है. खान की टीम KKR ने गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ दो बार ट्रॉफी जीती है, और दोनों बार ही उनकी टीम के कप्तान गौतम गंभीर ही थे.

आपको ये भी बता दे की आईपीएल में गौतम गंभीर की सबसे सफल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ही रही है. उन्होंने इससे पहले भी इस टीम के लिए कई साल कप्तानी की थी, आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 का खिताब जीतकर KKR को दो बार चैंपियन बनाया था. gautam gambhir last match

KKR में इसलिए वापसी आए गौतम गंभीर

आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व बल्लेबाज ने IPL 2011 से लेकर  IPL 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रिकेट खेला था, लेकिन आईपीएल 2018 में वह वापस दिल्ली की टीम में आ गए थे, फिर जिसके बाद उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था. फ़िलहाल गौतम गंभीर  IPL में बतौर मेंटर टीम के साथ रहते हैं. 

IPL 2022 में आई नई टीम लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपनी शुरुआत गौतम गंभीर के साथ थी थी, लेकिन वो वहां ज्यादा दिन नहीं रुक पाए थे. गौतम गंभीर (g gambhir) के मेंटरशिप में लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर थी, जबकि IPL 2023 में भी इस TEAM ने नंबर-3 पर ही अपना लीग स्टेज खत्म किया था.  gautam gambhir last test match

लखनऊ छोड़ने के बाद शाहरुख खान की टीम में क्यों पहुंचे गौतम गंभीर

जबकि, लखनऊ के साथ IPL में आई एक अन्य नई टीम गुजरात टाइटन्स ने आशीष नेहरा की मेंटरशिप में IPL 2022 जीता, 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन लखनऊ की टीम फिर भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.

अब गौतम गंभीर (g gambhir) ने लखनऊ छोड़कर अपनी पुरानी और सबसे सफल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ रहने का फैसला लिया है. अब देखना होगा कि पुराने और सबसे सफल लीडर के वापस आने के बाद कोलकाता की टीम में क्या बदलाव आता है.

गौतम गंभीर ने लखनऊ का शुक्रिया अदा किया

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके मालिक का धन्यवाद किया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी करके सूचना दी है कि, “गौतम गंभीर  KKR में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी करेंगे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाएंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *