Posted inAbout us / स्वास्थ्य

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे सूजी(Semolina) के बारे में, दरअसल सूजी(Semolina) लगभग हर घर में इस्तेमाल की जाती है। बता दे कि भगवान को भोग लगाने के लिए हलवा बनाने में तो कभी ब्रेकफास्ट में उपमा बनाने के लिए सूजी का प्रयोग किया जाता है। दरअसल सूजी हेल्थ के लिए बहुत भी फायदेमंद मानी जाती है।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….
 Semolina ओवरइटिंग से बचाती है

शरीर को एनर्जी देने वाले कार्ब्स और प्रोटीन से भरपूर सूजी(Semolina) आटे से ही बनाई जाती हैइसे थोड़ी सी मात्रा में खाने से ही पेट भर जाता इससे काफी समय तक भूख नहीं लगती और ये वजन नियंत्रित रखने के साथ-साथ ओवरइटिंग से भी बचाती है। ऐसे में कुछ हेल्दी और हल्का ब्रेकफास्ट करने का मन हो तो सूजी से बने ये डिशेज बेस्ट हैं।

उपमा

बता दे कि कम तेल मसालों और हेल्दी वेजिटेबल डालकर बनाया जाने वाला उपमा लाइट हेने के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। ब्रेकफास्ट के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन है।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी पैनकेक

दरअसल आटे में सूजी डालकर पैनकेक तैयार करें। इसमें धनिया, गाजर, प्याज आदि डालकर इसकी न्यूट्रिएंट वेल्यू बढ़ाएं। इससे एक अच्छा टैक्श्चर भी मिलेगा।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी(Semolina) हलवा

हालांकि सूजी का हलवा एक बहुत अच्छा ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। इसे हेल्दी बनाने के लिए घी में सूजी (Semolina) रोस्ट करें और दूध और ड्रायफ्रूट्स डालकर इसे पकाएं और अपने पसंदीदा स्वीटनर से इसे मिठास दें।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी ब्रेडक्रंब्स

अपने पसंदीदा ब्रेकफास्ट को सूजी ब्रेडक्रंब्स के साथ कोट करें। ये ट्रेडिशिनल ब्रेडक्रंब्स के मुकाबला एक अच्छा और हेल्दी ऑप्शन है।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी पास्ता

सूजी(Semolina) पास्ता आमतौर पर बनाए जाने वाले मैदा पास्ता से बेहतर ऑप्शन है। ये ज्यादा न्यूट्रिशियस होता है। ये आपके पास्ता को अच्छा टेक्श्चर भी देता है।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी(Semolina) कुकीज

बता दे कि सूजी कुकीज मिड नाइट या मिड डे क्रेविंग के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है। दरअसल इसमें आप अपने मनपसंद चॉकलेट चिप्स को डालकर इसका स्वाद और बढ़ा सकते हैं।

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

सूजी सलाद

सूजी का सलाद काफी हेल्दी और टेस्टी लगता है। किनुआ की तरह ही बनने वाले इस सलाद में आप अपनी मनपसंद सब्जियां और हर्ब डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े: Modi government देगी सलाना 36000, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की हुई शुरुआत…

क्या आप जानते है कि Semolina वेट लॉस के साथ ही ओवरइटिंग से बचाती है, इन तरीकों से करें डाइट में शामिल….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *