Posted inखबर / खेल / मनोरंजन

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट…ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट के विकल्‍प के रूप में कूपल कोनोली को शामिल किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत (India) के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले यह बदलाव किया। बता दें कि भारत (India) और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मंगलवार को पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।

India के खिलाफ,ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार,

 

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

 

याद दिला दें कि मैथ्‍यू शॉर्ट को अफगानिस्‍तान के खिलाफ चोट लगी थी और वो नॉकआउट से बाहर हो गए हैं। 21 साल के कूपर कोनोली बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वह टीम के ट्रेवलिंग रिजर्व थे, इसलिए तुरंत टीम से जुड़ पाए।कूपर कोनोली के पास अब तक कुल 6 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों का अनुभव है, जिसमें तीन वनडे हैं। शॉर्ट की ऑफ स्पिन क्षमता को देखते हुए कूपर को सीधे टीम में एंट्री मिल सकती है।

 

ये दो खिलाड़ी भी रेस में हैं

अगर टीम प्रबंधन ने मैथ्‍यू शॉर्ट के बजाय ओपनर को शामिल करना चाहा तो जैक फ्रेजर मैकगर्क को जगह मिल सकती है। वहीं, अगर टीम ने विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करना चाहा तो तनवीर सांघा को मौका मिल सकता है।बता दें कि मिचेल मार्श के विकल्‍प के रूप में शामिल किए गए जैक फ्रेजर मैकगर्क अपने पिछले सात वनडे में संघर्ष करते हुए नजर आए। वह नई गेंद के खिलाफ असहज दिखे, लेकिन चयनकर्ता अब भी मानते हैं कि वो पावरप्‍ले में हावी हो सकते हैं। अगर मैकगर्क को मौका नहीं मिला तो मिडिल ऑर्डर से किसी को ओपनिंग पर आना पड़ सकता है।

 

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

 

ऑस्‍ट्रेलिया दो बार बना चैंपियन

याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्‍टीव स्मिथ की अगुवाई में कंगारू टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी ख‍िताब अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में खिताब जीता था। वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की इकलौती टीम है, जिसने अपने खिताब की रक्षा की थी। कंगारुओं का पूरा ध्‍यान भारत (India) को हराने पर लगा है।

 

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

 

सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वाड

स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), शॉन एबट, एलेक्‍स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांघा और एडम जंपा।

 

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

 

India के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *