पठानकोट : पिछले कई दिन से जम्मू में आतंकी मुठभेड़ को लेकर टैंशन टाइट है, वहीं अब साथ लगते पंजाब के सीमावर्ती इलाके में भी माहौल काफी भय वाला हो चला है। बताया जा रहा है कि यहां सात संदिग्ध किस्म के लोग देखे गए हैं। Suspected Activities के बाद मंगलवार रात और बुधवार को दिनभर सेना की टुकड़ियां स्वैट कमांडोज के साथ इलाके में सर्च अभियान में जुटी रही। हालांकि अभी तक कोई विश्वसनीय सुराग हासिल नहीं हो सका है। जहां तक लोगों में डर की वजह की बात है, यह वही इलाका है, जहां 2016 के पहले दिन एयरबेस में आतंकी घुस आए थे और फिर भारी तबाही मचाने के बाद सेना द्वारा ढेर कर दिए गए थे। उस घटना में पंजाब पुलिस का एक एसपी भी संदिग्ध माना गया था।
पहले पानी पीया और फिर पूछने लगे अटपटे सवाल
हालिया मामले में मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के मामून कैंट के निकटवर्ती गांव चक्क माधोसिंह में बीते दिनों कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए थे। इसके बाद मंगलवार रात को सैन्य क्षेत्र से सटे फंगतौली में भी संदिग्ध किस्म के 7 लोग देखे गए। गांव की सीमा देवी पत्नी तरसेम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को पति काम पर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। करीब साढ़े 7 बजे पीठ पर बैग बांधे 7 अनजान लोग आए और बड़े ही अजीब ढंग में जानकारी जुटाने लग गए। लंबी-लंबी दाढ़ी वाले सांवले रंग इन लोगों में से एक स्थानीय भाषा बोल रहा था तो बाकी की बोलचाल कुछ समझ नहीं आई। सीमा देवी ने बताया कि इन लोगों ने सबसे पहले पीने को ठंडा पानी मांगा। इसके बाद पंजाबी बोल रहे एक शख्स ने गांव में कुल कितने घर हैं, उसका (सीमा देवी का) पति क्या करता है? जैसे सवाल करने लग गए। फिर घर के पीछे आम के बागान की तरफ चले गए।
बुधवार को भी संदिग्धों को ढूंढती रही सेना और पुलिस
इसके बाद सीमा ने पड़ोसियों को तो पड़ोसियों ने थाना मामून कैंट की पुलिस को सूचना दी। उधर, यह सूचना मिलने के बाद करीब साढ़े 8 बजे मामून कैंट थाने की प्रभारी सब इंस्पैक्टर रजनी बाला तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। साढ़े 9 बजे के करीब सुरक्षा और खुफिया एजैंसियों के अधिकारी भी आ गए गए। सीमा देवी से जानकारी जुटाने के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू करने के साथ ही गांव में पुलिस और एसओजी कमांडो की टीम तैनात रही। रातभर के सर्च अभियान के बाद बुधवार को भी सुबह से शाम तक जिले की पुलिस ने सेना और स्वैट कमांडो के साथ आसपास के आबादी वाले और जंगल के इलाके में सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों से पूछताछ की। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें