ब्यूरो रिपोर्ट….. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद संजू सैमसन (Sanju Samson) की ऊंगली पर लगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 6-7 सप्ताह का समय लग सकता है.
लिहाजा, इस बात के आसार हैं कि आईपीएल 2025 के शुरूआती कुछ मैचों में संजू सैमसन बाहर बैठ सकते हैं. अगर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड से बाहर हुए तो रिप्लेसमेंट कौन होगा? हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो संजू सैमसन (Sanju Samson) का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.
मयंक अग्रवाल
इस फेहरिस्त में पहला नाम मयंक अग्रवाल का है. पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल ने 10 पारियों में 651 रन बनाए. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने 93 की लाजवाब एवरेज से रन बटोरे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी को मयंक अग्रवाल पर दांव खेल सकते हैं.
सरफराज खान
आईपीएल मेगा ऑक्शन में सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे. लेकिन संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल में सरफराज खान की वापसी हो सकती है. भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेल चुके सरफराज खान आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं. बहरहाल, सरफराज खान आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिख सकते हैं.
पृथ्वी शॉ
आईपीएल मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ का अनसोल्ड रहना क्रिकेट फैंस को हैरान कर गया. दरअसल, इस मेगा ऑक्श के दौरान किसी भी टीम ने पृथ्वी शॉ को बेस प्राइज के लायक भी नहीं समझा. हालांकि, इसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी पृथ्वी शॉ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. लेकिन अगर संजू सैमसन Sanju Samson आईपीएल से बाहर हुए तो राजस्थान रॉयल्स पृथ्वी शॉ पर बड़ा दांव खेल सकती है.