Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

मुजफ्फरनगर में Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला, जमकर किए पथराव…..

मुजफ्फरनगर में Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला, जमकर किए पथराव.....

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार) : उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर शनिवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान (Sanjeev Balyan ) खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित राजपूत बाहुल्य गाँव मढकरीमपुर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जब भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान (Sanjeev Balyan ) जहाँ अपनी सभा को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान बताया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला, जमकर किए पथराव.....

Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला

कि कुछ असामाजिक तत्वों ने विपक्षी पार्टियों के नारे लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी के काफिले की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान (Sanjeev Balyan ) की गाड़ी सहित तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों में नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जहाँ मामले को शांत करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान (Sanjeev Balyan ) के काफिले को आगे की ओर बढ़ाया। तो वही इस घटना को लेकर जहाँ आलाधिकारियों का कहना है ।

मुजफ्फरनगर में Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला, जमकर किए पथराव.....

कि गांव में पूरी तरह की शांति व्यवस्था कायम है लेकिन इस प्रकरण में गंभीरता से जांच की जा रही है और इस मामले में तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। अगर बात  मुजफ्फरनगर जनपद में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी की  करे तो उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान (Sanjeev Balyan ) की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्ष हताश है।

मुजफ्फरनगर में Sanjeev Balyan के काफिले की गाडियों पर हमला, जमकर किए पथराव.....

इस घटना की जानकारी देते हुए जहां एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज शाम करीब 8:30 बजे थाना खतौली के गांव मडक्रीमपुर से पथराव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत थाना खतौली प्रभारी मय फोर्स के साथ मोके पर पहुंचे और इसके बाद क्षेत्राधिकार खतौली और में एसपी सिटी मौके पर पहुंचे, यहां गांव में पहुंचकर जानकारी की गई। तो यह पता चला है ।

कि आज शाम गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा एक जनसभा की जा रही थी तो इस जनसभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहले नारेबाजी की गई एवं इसके बाद जो बाहर गाड़ियों का काफिला खड़ा था उस गाड़ियों पर पथराव किया गया ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *