ब्यूरो रिपोर्ट: 2024 के लोकसभा चुनाव में मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट पर मुकाबला एक बार फिर से दिलचस्प हो चूका हैं। जिस सीट पर चौधरी अजित सिंह को हराकर संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) सांसद बने थे। उसी सीट पर भाजपा ने संजीव बालियान पर तीसरी बार भरोसा जताया हैं। लेकिन इस बार उनकी टक्कर जाट वोटर्स में मजबूत पकड़ रखने वाले सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के साथ होने जा रही हैं। हालांकि अभी तक बसपा ने अपना प्रत्याशी तय नहीं किया हैं।
लेकिन इस बार बालियान (Sanjeev Balyan) व् हरेंद्र मलिक के बिच मुज़फ्फरनगर सीट पर टक्कर दिलचस्प होने जा रही हैं। बता दे कि आरएलडी के मुखिया रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को शिकस्त देने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को बीजेपी ने तीसरी बार भी टिकट दे दिया है. शनिवार को बीजेपी ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की है उनमें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से डॉ संजीव बालियान का नाम फाइनल कर दिया है.
Sanjeev Balyan व हरेंद्र मलिक होगा मुकाबला
2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) बसपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता पूर्व सांसद कादिर राणा को चुनाव हराकर पहली बार संसद पहुंचे थे। 2014 में उन्हें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बनाया गया और 2016 में उन्हें राज्य मंत्री जल संसाधन नदी विकास और गंगा कायाकल्प की जिम्मेदारी दी गई. हालांकि केंद्रीय कैबिनेट से 2017 में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार फिर डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) पर दांव लगाया, परन्तु इस बार मुकाबला ज्यादा कड़ा था। क्योंकि यहां से रालोद मुखिया व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. अजीत सिंह ने ताल ठोक दी थी। समाजवादी और बहुजन सामाज पार्टी से गठबंधन भी था. मुजफ्फरनगर से चौधरी अजीत सिंह की जीत तय मानी जा रही थी. मुजफ्फरनगर की सियासी महाभारत के नतीजों पर पूरे देश की नजरें टिकी थीं, लेकिन डॉ संजीव बालियान ने चौधरी अजीत सिंह को हराकर सबको चौका दिया.
वही सपा के राष्ट्रिय महासचिव व् 4 बार विधायक रहे हरेंद्र मलिक भी जाट वोटर्स में मजबूत पकड़ रखते हैं। हरेंद्र मलिक पश्चिम के कद्दावर नेताओ में सुमार हैं। इस बार सपा- रालोद जा जब गठबंधन था तो, उनके टिकट को लेकर अखिलेश यादव भी जयंत से अड़े हुए थे। लेकिन अब फ़िलहाल रालोद सपा के साथ गठबंधन में नहीं तो उनका मुकाबला बालियान (Sanjeev Balyan) के साथ होने जा रहा हैं। ऐसे में कैसा रहेगा ये मुकाबला इसको लेकर अब सियासत बढ़ने वाली हैं।