ब्यूरो रिपोर्टः पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने यूपी के बंटवारे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। संजीव बालियान ने अपने बयान में कहा कि छोटे राज्य वक्त की जरूरत हैं। यूपी का बंटवारा होगा तो पश्चिमी यूपी में किसानों का राज होगा। संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने यह बातें रविवार को एनएच-58 स्थित एक रिसॉर्ट में पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा के सेमिनार में कही । संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि विकास के लिए बंटवारा जरूरी है, दरअसल इसके लिए जनता उठ खड़ी होगी तो मांग पूरी हो जाएगी।
Sanjeev Balyan ने यूपी के बंटवारे को लेकर दिया बयान
सेमिनार की अध्यक्षता भगत सिंह वर्मा ने की। संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि मोर्चा पिछले 11 वर्षों से अलग प्रदेश की मांग कर रहा है। नए प्रदेश में खुशहाली और यहां की जनता को रोजगार, शिक्षा और विकास के अवसर प्राप्त होंगे। सेमिनार में पहुंचे बागपत सांसद डॉ. राजकुमार संगवान ने भी अलग प्रदेश का समर्थन किया और कहा कि रालोद हमेशा से छोटे राज्यों का पक्षधर रहा है। छोटे राज्यों का विकास आसानी से किया जा सकता है।
यूपी बड़ा राज्य नहीं एक देश के समान है। इसी बीच मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश और कर्नल सुधीर कुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि यूपी की वर्तमान जनसंख्या करीब 25 करोड़ है। हमारे क्षेत्र से राजधानी लखनऊ और हाईकोर्ट प्रयागराज काफी दूर है, जिससे न्याय पाने के लिए यहां के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। यहां 5 लाख से ज्यादा केस हाईकोर्ट में लंबित हैं।
यह भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री Gopal Rai का बड़ा बयान, पटाखों पर लगा दिया प्रतिबंध…
छोटे राज्यों में प्रशासनिक व्यवस्था एवं कार्यशैली सुदृढ़ हो जाती है। हरियाणा, छत्तीसगढ़ उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब, एंव तेलांगना हैं। इसे लेकर जनता को जागरूक करने को सेमिनार एवं यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव ने वकीलों की हाईकोर्ट की मांग की सुनवाई न होने पर उन्हें अपने मोर्चा का हिस्सा बताया है।