Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला…

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी के संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद के करीब बन रही पुलिस चौकी की संपत्ति पर विवाद उठने के बाद प्रशासन ने संभल (Sambhal) की सभी वक्फ संपत्तियों की जांच करने का फैसला लिया है। दरअसल इसी बीच कागजों की पड़ताल के बाद नगर पालिका की बताई गई है। कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान शहर में हुई हिंसा के बाद सख्ती जारी है।

 

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच

 

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला...

 

इसके तहत ही संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाई जा रही है। जिसका नाम सत्यव्रत है। कुछ लोगों ने संभल में पुलिस चौकी का निर्माण होने वाली भूमि को वक्फ संपत्ति बताते हुए दावा किया था। बता दे कि इसके बाद दस्तावेजों की जांच की गई थी। जांच में लोगों की ओर से पेश किए गए सभी दस्तावेज वैध नहीं मिले थे। इसके बाद यह सामने आया है कि शहर में कई वक्फ संपत्तियां हैं।

 

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला...

 

जिनके खुर्दबुर्द करने की आशंका हैं। संभल (Sambhal) डीएम ने बताया कि वक्फ की दो तरह की जमीनें होती हैं। पहली वक्फ अल औलाद और दूसरी वक्फ अलल खैर। दोनों ही तरह की जमीन में कुछ शर्ते होती हैं, लेकिन इनको बेचा नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि कई वक्फ संपत्तियों को खुर्दबुर्द किया गया है। हालांकि इसकी जांच के लिए टीम बनाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ेः पंजाब के farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज, सरकार पर बोला जमकर हमला…

 

Sambhal की वक्फ संपत्तियों की होगी अब जांच, जानिए क्या पूरा मामला...

 

जांच के बाद हकीकत सामने आएगी। वक्फ संपत्तियां दो प्रकार की होती हैं, लेकिन दोनों ही तरह की सपंत्तियों को बेचा नहीं जा सकता है। अल औलाद में अलग तरह की शर्त है। जिसके अनुसार जिस परिवार का वक्फ नामा है उसकी औलाद इसका इस्तेमाल करती है, लेकिन इसे बेचा नहीं जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *