Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक…

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक...

संभल (महबूब अली): खबर यूपी के संभल (Sambhaal) से है, जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के दिन हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गए पांचों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव मृतक के रिश्तेदारों को सौंप दिए गए. जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। संभल (Sambhaal) पुलिस और प्रशासन की टीम इस घटनाक्रम की गहरी जांच कर रही है और मामले के संदिग्धों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज किए गए हैं।

 

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव

 

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक...

 

साथ ही, स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को शांत रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। आपको बता दे कि उन्हें यूपी के संभल (Sambhaal) सराय तरीन के मौहल्ला नवादा स्थित उनके ननिहाल लाया गया, जहां कब्रिस्तान में पांचों शवों को सुपुर्दे खाक किया गया. इस बीच बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे है।

 

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक...

 

दरअसल इसी बीच मृतक महिला के भाई ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि इस घटना की जानकारी उन्हें लखनऊ से फोन के माध्यम से मिली फोन पर पुलिस ने बताया कि यह अरशद आपका कौन है इसने अपनी पूरी फैमिली को खत्म कर दिया है पहले मैंने इस बात को मजाक में समझा और फोन काट दिया।

 

यह भी पढ़ेः farmers की महापंचायत में शामिल होंगे हजारो लोग, टिकैत भी फूकेंगे बिगुल…

 

Sambhaal पहुंचे लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के पांचो शव, ननिहाल में किए सुपुर्दे खाक...

 

लेकिन जब ज्यादा कॉल आने लगी तब मैने बात की तो पुलिस वालों ने मेरी बात अरशद से कराई जिसने बताया कि मामू मैं पूरी फैमिली को खत्म कर दिया है इसके बाद पुलिस वालों ने उसके हाथ से फोन ले लिया और मुझे बताया कि इसने होटल में चार बहनों और अपनी मम्मी की हत्या कर दी है इसके बाद मैं लखनऊ पहुंचा और सभी के शव लेकर संभल (Sambhaal) आ गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *