Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक्टिवा लूटने वाले 3 आरोपी किए गए गिरफ्तार…..

Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक्टिवा लूटने वाले 3 आरोपी किए गए गिरफ्तार.....

सहारनपुर (Saharanpur ) (शमीम अहमद): खबर यूपी के सहारनपुर (Saharanpur ) से है, जहां सहारनपुर (Saharanpur ) थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक्टिवा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तीनों आरोपी आपस में दोस्त है और अपने चौथा साथी दोस्त की एक्टिवा लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल है।

Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक्टिवा लूटने वाले 3 आरोपी किए गए गिरफ्तार.....

Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आपको बता दें पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि एक दोस्त ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर एक्टिवा लूट का षड्यंत्र रचा था, जिसमें वह अपने ही अन्य दोस्त की एक्टिवा लूटना चाहता था, शातिर युवक ने षड्यंत्र के तहत एक्टिवा स्वामी अपने दोस्त को किसी कार्य के लिए रामपुर जाने के लिए बोला और रास्ते में पहले से ही षड्यंत्र के तहत अपने अन्य दो दोस्तों को खड़ा कर दिया था।

Saharanpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक्टिवा लूटने वाले 3 आरोपी किए गए गिरफ्तार.....

जिस पर जब वह लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो पहले से ही षड्यंत्र के तहत खड़े दोनों युवकों ने दृढ़ धमका कर उनसे एक्टिवा छीन ली। जिसकी शिकायत एक्टिवा सवार पीड़ित युवक ने थाने पर कराई थाने पर शिकायत मिलते ही, पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूरेषडयंत्र का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सहारनपुर (Saharanpur ) एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता का पूरी घटना का खुलासा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *