सहारनपुर (शमीम अहमद): सहारनपुर (Saharanpur) थाना सदर बाजार पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अन्य लोगों की फर्जी आईडी के आधार पर धोखाधड़ी कर, फाइनेंस पर महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन हड़प कर बेचने वाले गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने 21 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
Saharanpur मोबाइल की कीमत करीब 30 लाख रुपए
जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है, इसके साथ ही एक लैपटॉप भी पुलिस के हाथ लगा है। सहारनपुर (Saharanpur)एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। दरअसल दुकानदारों की तरफ से शिकायती पत्र देखकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी ।
जो फर्जी आईडी के आधार पर आसान किस्तों पर महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन खरीद लिया करते थे और इनको आगे बेच दिया करते थे इसी के आधार पर एसपी सिटी के द्वारा एक टीम गठित की गई थी जो ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही थी इसी क्रम में पुलिस ने पांच शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 21 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं इनके अभी दो अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं उनको भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।